Friday, November 22, 2024

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच CM योगी का बड़ा बयान, कहा – हिंदुओं को बनाया निशाना…

लखनऊ : बांग्लादेश ने शेख हसीना सरकार का तख्‍तापलट हो गया है. पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की स्थिति दयनीय बनी हुई है। वहीं देश में अभी भी हिंसा के हालात बने हुए है और कई इलाकों में हिंदूओं के मंदिरों को निशाना बना कर उसपर हमला भी किया जा रहा है. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अब इन वायरल वीडियो के आने के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी जारी है. इस मुद्दे पर अब यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अयोध्या दौरे पर बिना नाम लिए किया जिक्र

बता दें कि सीएम योगी ने अयोध्या दौरे पर अपने एक बयान में बांग्लादेश आंदोलन का जिक्र किए बिना कहा, “हिंदुओ को निशाना बना कर मारा जा रहा है. हमें इतिहास से सीख लेने की जरुरत है। एकजुट होकर संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा. आज अयोध्या के लोगों को पूरे देश में सम्मान मिल रहा है. सम्मान मिलने के लिए सम्मान सुरक्षित करना होगा. सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एक होकर काम करने की जरुरत है.’ सीएम योगी ने यह बयान आगामी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा है.

हिंदुओं को निशाना बनाकर किया जा रहा दंगा

पिछले दो दिनों के अंदर बांग्लादेश में मंदिरों और हिंदुओं के घरों को निशाना बनाकर जलाने के साथ ही तोड़-फोड़ करने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने पहली बार इस मुद्दे पर रिएक्शन दी है.

भारत ने लोगों को दी सलाह

गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच भारत ने अपने देश की जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय की तरफ से बांग्लादेश के मौजूदा स्थितियों को देखते हुए भारत के लोगों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से बांग्लादेश में मौजूद अपने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।

Latest news
Related news