Sunday, November 24, 2024

सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान; राम मंदिर को बताया भारत का राष्ट्रीय मंदिर

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम मंदिर को भारत का ‘राष्ट्रीय मंदिर’ बताया हैं। उन्होंने कहा कि भारत के भावना के मुताबिक भारत का राष्ट्रीय मंदिर स्थापित हो रहा हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान के जालोर के भीनमाल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थें।

500 वर्ष बाद हो रहा राम मंदिर का निर्माण

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जालोर पहुंचे थें। वहां उन्होंने नीलकंठ महादेव के दर्शन किए और उसके बाद आयोजित धार्मिक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद पीएम मोदी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सभी लोगों ने इस मंदिर को बनाने में सहयोग दिया। भारत के जनभावनाओं के अनुरूप यह मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा। इस दौरान सीएम ने यह भी कहा कि यह मंदिर तब बन रहा हैं, जब देश में अमृत काल चल रहा हैं।

राष्ट्रीय धर्म हैं सनातन धर्म

बता दें कि इस धार्मिक जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ राम मंदिर को भारत का राष्ट्रीय मंदिर बताया बल्कि सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म भी कहा। सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते है। राष्ट्रीय धर्म से जुड़ने से देश सुरक्षित रहता है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा कि यदि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म हैं तो इसका मतलब हैं कि सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और मुस्लिम धर्म खत्म।

Latest news
Related news