लखनऊ: रविवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अयोध्या से किसी अच्छे अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की गई थी। इस बीच आज सोमवार को नाबालिग पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। सोमवार सुबह एंबुलेंस से पीड़िता को लखनऊ भेजा गया है। लखनऊ के केजीएमयू में बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को भेजा गया है। पीड़िता के साथ सीएमओ डॉक्टर संजय जैन भी लखनऊ गए हैं। दरअसल अयोध्या जिला महिला अस्पताल में बेहतर सुविधाएं न होने के कारण उसे लखनऊ भेजा गया है।
आज नहीं चलेगा बाबा का बुलडोजर
उधर, सपा पार्टी के नेताओं की अवैध संपत्तियों पर आज सोमवार को बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा। सावन का तीसरा सोमवार होने के कारण आज इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होगी। SDM सोहावल और सीओ अयोध्या ने इस मामले में जानकारी दी है। वहीं, दुष्कर्म मामले में परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
पीड़िता की मां ने कहा
आरोपियों की तरफ से आ रही धमकियों से यह खतरनाक संदेश गया है कि वे परिवार के सभी सदस्यों को मार देंगे। पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें फोन पर धमकियां नहीं मिल रही हैं, बल्कि आरोपी के समर्थक सीधे उनके घर आकर उन्हें धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग भदरसा में ही रहते हैं और ये एक खास समुदाय से ताल्लुख रखते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था का दिया आश्वासन
पीड़िता की मां ने कहा कि हमें धमकी दी जा रही है कि हमें मार दिया जाएगा। वे कह रहे हैं कि परिवार के सभी लोगों को मार देंगे। इस पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने नाबालिग की मां को भरोसा दिलाया कि परिवार की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। रविवार को पीड़िता के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
ये हैं मामला
बता दें कि बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया.
आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने नाबालिग लड़की को अपने बेकरी पर बुलाया, और उसके साथ रेप किया। याचिका में कहा गया है कि आरोपियों ने दो महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामला तब सामने आया जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि नाबालिग लड़की गर्भवती है।