Sunday, November 24, 2024

Agra News: प्रेमी के साथ इस हालत में थी महिला इंस्पेक्टर, देखकर परिवार वालों ने किया ये हाल, पुलिस वालों ने बनाया वीडियो

लखनऊ : यूपी पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर अपने प्रेमी के साथ सरकारी आवास में रंगरलियां मना रही थी। इसी बीच सूचना मिलने से प्रेमी के घरवाले वहां पहुंच गए। जब वे एक-एक कमरे में घुसे तो उन्हें देख कर दंग रह गए। दोनों की जमकर पिटाई की। इस दौरान पुलिसकर्मी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

अश्लील हरकत करते हुए पकड़ें गए

आगरा कमिश्नरेट के रकाबगंज थाने के आवासीय परिसर में शनिवार को शर्मनाक घटना हुई। थाना इंस्पेक्टर शैली राणा के सरकारी आवास पर मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर पहुंचे थे। तभी मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर की पत्नी अपने परिवार के संग आवास पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों की जमकर धुलाई की। पुलिस वाले इस तमाशा देख वीडियो बना रहे थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरे इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी गई है। इधर, घटना पर सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस आयुक्त ने वीडियो बनाने वाले दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। छह सिपाहियों समेत दो इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

शैली राणा के घर अचानक पहुंचे कई लोग

रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैली राणा महिला थाने के पीछे सरकारी आवास में रहा करती हैं। शनिवार शाम करीब चार बजे दो महिलाएं चार-पांच लोगों के साथ उनके घर के दरवाजे पर पहुंचीं। दरवाजा खुला तो घर में घुस गईं। अंदर से महिला इंस्पेक्टर और मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर को घसीटते हुए बाहर ले आएं। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर ने बनियान पहन रखी थी। लोगों ने दोनों की खूब पिटाई की। वहीं महिला इंस्पेक्टर की भी पिटाई हुई। महिला पुलिस कर्मी के हाथों को मरोड़ा गया। मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर की पत्नी ने खूब हंगामा किया, गालीगलौज की। काफी देर तक चीख-पुकार की स्थिति बनी रही। इसी तरह सूचना मिलने पर SP सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंचीं। कुछ देर बाद DCP सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए।

पवन नागर की पत्नी ने बताया सबकुछ

पूछताछ के दौरान पुलिस को एक महिला ने बताया कि उसका नाम गीता नागर है। उसने अपने पति पवन नागर को महिला इंस्पेक्टर के घर से पकड़ा है। पवन नागर मुजफ्फरनगर में तैनात है।वह विजिलेंस में तैनात है। वह एक महीने से मेडिकल लीव पर है। वह तबादले रुकवाने की बात कहकर घर से निकला था। उसने कई दिनों से अपने परिवार से संपर्क नहीं किया था।

महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची

महिला ने आगे बताया कि उन्हें शक था कि उनका पति आगरा में महिला इंस्पेक्टर के घर पर मौजूद होगा। वह अपने परिवार वालों के संग सीधे महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंच गई। उसके पति की कार बाहर खड़ी थी। उसने महिला इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ दो लोग भी आए थे। बाद में वे भाग गए। वे वीडियो में कैद हो गए हैं।

सिपाही ने मारपीट की वीडियो बनाई

इंस्पेक्टर शैली राणा का पहले भी अधीनस्थों से विवाद हुआ था। इस कारण पुलिसवालों ने हंगामे के दौरान बीच-बचाव नहीं किया। वे वीडियो बना रहे हैं। सिपाहियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में अहम भूमिका निभाई। चर्चा यह भी है कि थाने के ही एक पुलिसकर्मी ने इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क किया। उसे आगरा बुलाया गया।

कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

कमिश्नर ने तमाशबीन बने पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की। जांच के बाद मारपीट में वीडियो बनाने वाले हेड कांस्टेबल विशाल और हरिकेश को सस्पेंड कर दिया गया। दरोगा सुनील लांबा, दरोगा दैत्य, हेड कांस्टेबल रेखा महिला थाना, कांस्टेबल अंकित, पीआरवी पर मौजूद सिपाही और ड्राइवर राजेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है। सभी के खिलाफ जांच-पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।

ड्यूटी की दौरान हुई दोनों में दोस्ती

इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति पहले नोएडा में तैनात थे। वहां इंस्पेक्टर शैली राणा भी ड्यूटी पर थी। दोनों में दोस्ती हो गई। उसे समझ नहीं आ रहा कि उसका पति क्या चाहता है। पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से खूब पैसा ले लेंगे।

पहले भी हुई मारपीट

शुक्रवार को रकाबगंज थाने में इंस्पेक्टर शैली राणा और एक मुंशी के बीच विवाद हो गया। गालीगलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंची। इससे पहले भी इंस्पेक्टर और मुंशी के बीच विवाद हुआ था, तब भी दोनों में से किसी को थाने से नहीं हटाया गया था।

महिला इंस्पेक्टर के जानलेवा हमले में मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने आरोपी पुलिसकर्मियों कर सख्त कार्रवाई की है। SP सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने निर्देशानुसार इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर पवन नागर की रिपोर्ट भेज दी गई है। शैली राणा की आवास पर घुसकर धमकाने, अभद्रता, लूट, जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर की पत्नी, साले और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें आज रविवार को जेल भेजा जाएगा।

Latest news
Related news