Friday, November 22, 2024

Taj Mahal: ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने वाले युवकों पर हुई कार्रवाई, अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया ये दावा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में आज शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवक गंगाजल लेकर अंदर घुस गए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों युवक मकबरे के पास पहुंच गए और वहां गंगाजल चढ़ा दिया। बाद में CISF के जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने ली जिम्मेदारी

बता दें कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष पंडित एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा है कि तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाना हिंदू महासभा का जन्मसिद्ध अधिकार है। भविष्य में भी यहां गंगाजल से अभिषेक होता रहेगा।

दोनों युवकों को किया गया अरेस्ट

मामले को लेकर एडीसीपी सिटी ने कहा कि ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की पहचान विनेश और श्याम के रूप में हुई है। इन दोनों ने ऐसी हरकतें क्यों की, इसकी पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसी मूर्खता क्यों की गई?

Latest news
Related news