Sunday, November 10, 2024

Mafia Atiq murder case: यूपी विधानसभा में पेश होगी न्यायिक जांच रिपोर्ट

लखनऊ। यूपी विधानसभा में आज रखी जाएगी प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियोंके एन्काउंटर और उसके बाद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की न्यायिक रिपोर्ट। बीते दिन 18 जनवरी को सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें दोनों न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पेश की गई थी।

न्यायिक जांच आयोग का गठन

कैबिनेट ने दोनों जांच रिपोर्ट को विधानसभा के पटल में रखने की मंजूरी प्रदान की थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद वारदात में शामिल शूटर अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान का 6 मार्च 2023 को मारा गया था। वहीं 13 अप्रैल
2023 को मुठभेड़ में मारा गया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के रिटायर जज राजीव लोचन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में पूर्व डीजी विजय कुमार गुप्ता के साथ 2 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था। दूसरे आयोग का गठन 15अप्रैल
2023 को हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के लिए किया गया था।

सदन में पेश किया जाएगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहब भोंसले की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया गया था। इस आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। आज इसे सदन में पेश किया जाएगा। इस रिपोर्ट को
लेकर सदन में हंगामा होने और सियासत गरमाने की संभावना जताई है। सदन में आज ही यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पास होगा। इसके पहले 12202 करोड़ के अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद
पाण्डेय भी आज बजट चर्चा में शामिल होंगे।

Latest news
Related news