Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP Assembly Monsoon Session 2024 : विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में सीएम योगी से पूछे गए कई सवाल

UP Assembly Monsoon Session 2024 : विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में सीएम योगी से पूछे गए कई सवाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन में कार्यवाही की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सबसे पहले सपा पार्टी की तरफ से रागिनी सोनकर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से दो सवाल पूछे। रागिनी सोनकर के सवालों के जवाब में सीएम योगी ने कहा कार्यवाही के दौरान […]

Advertisement
  • July 30, 2024 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन में कार्यवाही की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सबसे पहले सपा पार्टी की तरफ से रागिनी सोनकर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से दो सवाल पूछे।

रागिनी सोनकर के सवालों के जवाब में सीएम योगी ने कहा

कार्यवाही के दौरान सदन में सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवालों के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की बात करें तो वो अलग है। 20 हजार महिला पुलिस अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। जब हमने सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया था तो सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया था। जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो उसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी के लोग शामिल होते हैं। वहीं इनके ही पार्टी के लोग कहते हैं लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है। मैं विपक्ष के नेता को चयन के लिए बधाई देता हूं कि आखिर आपने चाचा को बेवकूफ बना ही दिया। आज सभी अपराध करने वालों के मन में डर है।

ब्रजेश पाठक ने अनपुरक बजट पर कहा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अनपुरक बजट पेश होने की बात पर कहा, “प्रदेश के विकास के लिए अनुपूरक बजट के माध्यम से हम सदन में आ रहे हैं और इस अनुपूरक बजट के माध्यम से प्रदेश के विकास को गति देने में हमें मदद मिलेगी।

लव जिहाद पर विधेयक का स्वागत करें

केशव मौर्य ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा “लव जिहाद पर विधेयक का स्वागत किया जाना चाहिए. इससे धोखा रुकेगा.”

सदन में बोले 9875 अभियोगों में दिलाई गई सजा

सीएम योगी ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ बाहरी ही नहीं, बल्कि घर के अंदर और बाहर भी है। अगर इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की तुलना करें तो 2016 के मुकाबले 2023-24 में दहेज की घटनाओं में 17.5% की कमी आई है। 2016-17 से 2023-24 की तुलना में बलात्कार में 25.30% की कमी आई है।

यौन उत्पीड़न मामले में सजा

सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 से 2024 के बीच महिलाओं और नाबालिग बच्चों पर यौन उत्पीड़न के मामलों में सरकार की अभियोजन कार्रवाई के नतीजे सामने आए हैं, 24402 मामलों में आरोपियों को सजा दिलाई गई है। 2017 से 2024 तक पोक्सो एक्ट के तहत 9875 आरोपियों को सजा मिली है।


Advertisement