Saturday, November 9, 2024

Builder Fahad: बिल्डर फहद याजदानी को बाराबंकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 महीने से जारी थी तलाश

लखनऊ। हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट गिरने से 3 लोगों की मौत के मामले में आरोपी बिल्डर फहद याजदानी को बाराबंकी में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले में शिकायत दर्ज की गई है। लखनऊ कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था। 7 महीने से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

25 हजार का इनाम घोषित

फहद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बाराबंकी में भी उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेजों से जमीनें बेचने के कई मामलों में शिकायत दर्ज की गई है। हजरतगंज के डालीबाग स्थित अलाया होम्स अपार्टमेंट नर्मदा भवन निवासी फहद याजदानी मूल रूप से नैनीताल के भवाली का स्थानीय निवासी है।

बाराबंकी व लखनऊ में कई मामले

बाराबंकी पुलिस का कहना है कि फहद याजदानी की एक गैंग है। जो अपने साथियों के साथ मिलकर याजदान इंफ्राकन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाकर अपार्टमेंट का निर्माण करवाता है। फहद के खिलाफ बाराबंकी व लखनऊ में कई मुकदमे दर्ज किए गए है। जब उसके खिलाफ शिकायत दर्ज होती है तो वह अपने परिवार के साथ नैनीताल चला जाता है। कुछ महीनों पहले हजरतगंज पुलिस ने भी उसके परिवार के 2 सदस्यों को नैनीताल से गिरफ्तार किया था।

Latest news
Related news