Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP Assembly Monsoon Session 2024 : लव जिहाद पर यूपी में बनाया जाएगा कानून, सदन में आज पेश होगा विधेयक!

UP Assembly Monsoon Session 2024 : लव जिहाद पर यूपी में बनाया जाएगा कानून, सदन में आज पेश होगा विधेयक!

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार 29 जुलाई से हो चुकी है। आज मंगलवार को सत्र का दूसरा दिन है. सदन में आज योगी सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक […]

Advertisement
  • July 30, 2024 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार 29 जुलाई से हो चुकी है। आज मंगलवार को सत्र का दूसरा दिन है. सदन में आज योगी सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है। बसों की खरीद के लिए बजट में धनराशि मिल सकती है। इसके साथ-साथ महाकुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास के लिए भी धनराशि दी जा सकती है. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना यूपी सरकार का बजट प्रस्तुत करेंगे। वित्तमंत्री आज दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में इस बजट को पेश करेंगे। वहीं 1 अगस्त को बजट पास कराया जाएगा.

सीएम योगी ने दिया निर्देश

वहीं आज यूपी में लव जिहाद के दोषियों को पहली बार उम्रकैद तक की सजा देने का प्रावधान होगा। बता दें कि अवैध मतांतरण की गंभीर घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने कानून का दायरा और सजा की समयसीमा बढ़ा दी है। इसके साथ-साथ सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन संशोधन बिल 2024 पेश हुआ। इस मामले में बढ़ोतरी को लेकर सीएम योगी ने कड़ा कानून बनाने के आदेश दिया। आज इस विधेयक को सदन में पास किया जा सकता है।

सदन की कार्यवाही से पहले अखिलेश का बयान

इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाने जा रही है . इतना बडा बजट होता है सरकार के पास लेकिन कुछ नही करता, लगातार रेल दुर्घटना हो रही है. वायनाड घटना पर कहा कि सरकार ऐसी घटनाओ के लिए क्या कर रही है . उत्तराखंड में भी ऐसी घटना होती रहती है

क्या होता है अनुपूरक बजट?

अगर किसी विभाग के पास बजट सत्र में बजट राशि कम पड़ जाती है तो राज्य सरकार वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले अनुपूरक बजट लाती है। जब यह अनुपूरक बजट लाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाता है कि सरकार के पास जितनी आय है, उतनी ही राशि का अनुपूरक बजट लाया जाए। यह अनुदान वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले संसद द्वारा प्रस्तुत और पारित किया जाता है।


Advertisement