Friday, November 22, 2024

Delhi Coaching : अखिलेश यादव ने दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर ओम बिरला को लिखा पत्र

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बीते दिन हुए दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर में हादसे को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखते हुए लोकसभा स्पीकर बिरला से अनुरोध की है कि सरकार आदेश दे कि हादसे में जान गंवाने वालों छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजे के तौर पर दिया जाए और इस हादसा की जिम्मेदारी तय की जाए और जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए।

पत्र में ओम बिरला को संबोधित करते हुए लिखा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर बिरला को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा कि “शून्यकाल के दौरान मैनें दिल्ली में कल हुई हादसे के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए जिक्र किया था कि पुराने राजेंदर नगर में चल रहे राव IAS कोचिंग सेंटर में हुई दर्दनाक घटना में 3 प्रतियोगी छात्रों की जान जाने से जनमानस को झकझोर दिया है। इस घटना में अन्य आईएएस एस्पिरेंट के मन में डर व्याप्त हो गया है और उनके फ्यूचर पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

शनिवार को हुआ हादसा

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भरने से 3 लोगों की जिंदगियां समाप्त हो गई। इस ख़बर को सुनने के बाद परिवार समेत अन्य लोगों में आक्रोश है। इस तीन जिंदगियां में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर की एक लड़की श्रेया का नाम भी शामिल है।

Latest news
Related news