Friday, November 8, 2024

Parliament Monsoon Session : बजट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा – मध्यम वर्ग की पीठ में…

लखनऊ : लोकसभा में मानसून सत्र के कार्यवाही के दौरान आज एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आमबजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सदन में अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहती है कि मिडिल क्लास सपना नहीं देख पाए। फिर उन्होंने अडानी और अंबानी का जिक्र किया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका। उन्होंने कहा कि आपके उपनेता ने मुझे लिखकर दिया है कि जो सदस्य इस सदन का हिस्सा नहीं है, उसका नाम नहीं लिया जाएगा।

अडानी-अंबानी का सदन में जिक्र

इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। इसका जवाब देते हुए ओम बिरला ने कहा है कि आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते। राहुल ने कहा कि अगर मैं उनका (अडानी-अंबानी) नाम नहीं ले पाऊंगा तो मैं उन्हें 3 और 4 नाम दूंगा। स्पीकर बिरला ने राहुल से कहा कि आप विपक्ष के नेता हैं, आपको सदन के आदेश का पालन करना चाहिए।

MSP को लेकर कहा

राहुल गांधी ने कहा कि किसान सिर्फ कानूनी अधिकार मांग रहे हैं. मैं इस सदन में वादा करता हूं कि इंडिया अलायंस ऐसा करके देगा. मध्यम वर्ग ने प्रधानमंत्री का समर्थन किया, लेकिन बजट के बाद स्थिति बदल गई है. पीएम मोदी ने कोविड के समय में मध्यम वर्ग से थाली बजवाई और बत्ती जलवाए. अब इस बजट में मध्यम वर्ग के एक छुरा पीठ में और दूसरे सीने में घोंपा गया. इंडक्शन रद्द करके उनकी पीठ में छुरा घोंपा गया और फिर कैपिटल गेन टैक्स स्कीम के जरिए उनके सीने में छुरा घोंपा गया.

टैक्स को लेकर साधा निशाना

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को 10 से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. शॉर्ट टर्म को 15 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया. अब इंडिया अलायंस के लिए एक छिपा हुआ संदेश है कि मध्यम वर्ग सरकार को छोड़ने का फैसला किया है और इस तरफ आ रही है. आपने चक्रव्यूह बनाने का काम किया है और हम इसे तोड़ने का काम करते हैं.

Latest news
Related news