Saturday, November 9, 2024

UP Monsoon Session 2024 : विधानसभा सत्र शुरू होते ही सदन में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- इस वक्त यूपी में बहुत गंभीर…

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। आम चुनाव के बाद यह विधानसभा सत्र का पहला सेशन है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने बिजली के मुद्दे पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। इस दौरान विपक्ष के सभी विधायकों ने सदन के वेल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच सदन के अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की इस मुद्दे पर नोटिस स्वीकार कर लिया गया है। इस पर सदन में चर्चा की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष का हुआ स्वागत

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि इस वक्त यूपी में बहुत गंभीर समस्या आई हुई हैं. परेशानी बताते हुए बाढ़, कानून, विद्युत और भ्रष्टाचार का जिक्र भी किया है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का जोरदार स्वागत किया. इस कड़ी में सपा नेता व जसवंतनगर से MLA शिवपाल सिंह यादव और माता प्रसाद पांडेय एक साथ दिखें।

कार्यवाही के दौरान सीएम योगी ने मंत्रीमंडल में शामिल नेताओं का किया जिक्र

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा, “पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में ओम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दारा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है .

Latest news
Related news