लखनऊ : शनिवार को दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भरने से 3 लोगों की जिंदगियां समाप्त हो गई। इस ख़बर को सुनने के बाद परिवार समेत अन्य लोगों में आक्रोश है। इस तीन जिंदगियां में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर की एक लड़की श्रेया का नाम भी शामिल है। इस हादसे की सूचना […]
लखनऊ : शनिवार को दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भरने से 3 लोगों की जिंदगियां समाप्त हो गई। इस ख़बर को सुनने के बाद परिवार समेत अन्य लोगों में आक्रोश है। इस तीन जिंदगियां में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर की एक लड़की श्रेया का नाम भी शामिल है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों का कहना है कि बेटी (श्रेया) के अफसर बनने के सपने को पूरा करने के लिए 2 महीने पहले उत्तर प्रदेश के अंबेडकर से दिल्ली भेजा था। मई में उसने राव कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था, लेकिन कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने की वजह से उसकी मौत हो गई। अब परिवार के लोग गमगीन हैं।
दिल्ली के राजेन्द्र नगर IAS की कोचिंग के लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने से तीन आईएएस की तैयारी कर रहे बच्चों की मौत हो गई। तीन होनहार बच्चों में से एक छात्रा यूपी अम्बेडकरनगर की निवासी थी। मई माह में ही श्रेया ने कोचिंग में आईएएस की तैयारी करने के लिए एडमिशन लिया था। श्रेया की मौत की सूचना मिलने पर घर पर कोहराम मच गया। मृतक श्रेया अपने माता पिता की तीन संतानों में सबसे बड़ी थी। देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने का सपना लेकर वह दिल्ली गई थी। बचपन से ही माता-पिता को अपनी बेटी से बहुत उम्मीदें थी लेकिन इस प्राकृतिक आपदा ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
अंबेडकर नगर के हासिमपुर बरसावा गांव निवासी राजेंद्र यादव की बेटी श्रेया यादव का सपना अफसर बनने का था। मई में वह दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग में एडमिशन लिया था। तब से वह यहां दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही थी। जिस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चल रहा था, उसके बेसमेंट में कोचिंग लाइब्रेरी चल रही थी। शनिवार शाम को इस लाइब्रेरी में श्रेया समेत कई अन्य छात्र मौजूद थे। इन सभी छात्रों में से तीन छात्रों की मौत की खबर सामने आई है। हालांकि अन्य छात्रों का कहना है कि इस हादसे में 10 से अधिक छात्रों की जान गई है। इसको लेकर आसपास के बच्चें आज रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि श्रेया ने इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर से किया था। इसके बाद मई माह में उसने राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले लिया। इसके अलावा वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा से मास कम्युनिकेशन कर रही थी। श्रेया यादव के चाचा धर्मेंद्र यादव यहीं नोएडा में रहते हैं और वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। जबकि उसके पिता की बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान हैं। उसने आखिरी बार 26 जुलाई को अपने परिजनों से बात की थी। परिजनों का लगातार रो-रोकर बुरा हाल है।