Thursday, November 21, 2024

UP CM: यूपी के सीएम ने राष्ट्रीय महामंत्री बी.एल.संतोष से की मुलाकात, कई अहम मु्द्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आगामी 10 विधानसभा उपचुनावों के साथ संगठन और यूपीसरकार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

जनता के सामने सच लाएं

यूपी में उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद योगी ने बीते 20 दिन के दौरान प्रदेश के सभी 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव के परिणामों की समीक्षा की
है। इसी क्रम में शुक्रवार को लखनऊ मंडल की समीक्षा की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा रही अफवाहों और सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने के प्रयास का मुखर होकर
विरोध करें। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए विपक्ष के हर झूठ का पर्दाफाश करें और जनता के बीच सच को सामने लेकर जाएं।

लोगों से संपर्क स्थापिक करें

बैठक के दौरान योगी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने- अपने क्षेत्र में युवाओं और महिला संगठनों से संपर्क और संवाद स्थापित करें। खासकर युवाओं को बताएं कि बिना किसी रिश्वत और जाति, मत, मजहब के भेद के निष्पक्ष तरीके से
सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है। ऐसे युवाओं से संपर्क स्थापित करें, जिन्हें बिना भेदभाव और रिश्वत के नौकरी मिली हैं। अपने-अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों से भी लगातार संपर्क बनाए रखें।

Latest news
Related news