Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP Agniveer Reservation: योगी ने किया अग्निवीरों के लिए किया बड़ा ऐलान

UP Agniveer Reservation: योगी ने किया अग्निवीरों के लिए किया बड़ा ऐलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर जवानों को उत्तर प्रदेश पुलिस और PAC की भर्ती में वरीयता दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर योजना से युवाओं में उत्साह है और कुछ राजनीतिक दल इस विषय पर राजनीति के […]

Advertisement
UP Agniveer Reservation
  • July 26, 2024 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर जवानों को उत्तर प्रदेश पुलिस और PAC की भर्ती में वरीयता दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर योजना से युवाओं में उत्साह है और कुछ राजनीतिक दल इस विषय पर राजनीति के साथ साथ युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

इन क्षेत्रों में मिलेगा आरक्षण

सीएम योगी ने कहा कि जब अग्निवीर अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर पुलिस सेवा और पीएसी में समायोजित करने में वरीयता देगी।

कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी का फैसला

योगी सरकार ने यह फैसला कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर लिया। यूपी में अब अग्निवीरों को भी पुलिस और पीएसी की भर्ती में छूट मिलेगी। हालांकि, अग्निपथ योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने कहा, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना की व्यवस्था की है, यह सेना का अपमान है।

10 प्रतिशत पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में आरक्षण

इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 प्रतिशत पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में तैनात करने का निर्णय लिया था। हालांकि इस पर अभी भी विपक्ष हमलावर हैं और कई नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार बनी तो हम 24 घंटे के अंदर इस योजना को खत्म कर देंगे।

2022 में शुरू हुई अग्निपथ योजना

बता दें कि जून 2022 में केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय सेना के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी। इस योजना में साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने और उनमें से 25 प्रतिशत को 15 साल तक सेवा में मौका देने का फैसला लिया गया था।


Advertisement