Friday, September 20, 2024

यूपी: तेजी से बढ़े नए कोरोना मामले, 24 घंटे में 402 मरीज आए सामने

लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 402 नए मरीज मिले हैं। वहीं अम्बेडकर नगर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। इस वक़्त प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1498 है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी लखनऊ में (83 मरीज पॉजिटिव) पाए गए हैं।

75 जिलों में हुई मॉक ड्रिल

प्रदेश के 75 जिलों में मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्ट्रैचर पर मरीज को लेकर पहुंचे। पांच मिनट में मरीज का ऑक्सीजन लेवल समेत अन्य पैरामीटर्स चेक किए गए। इसके अलावा 548 ऑक्सीजन प्लांट की कंडीशन परखी जा रही है।

लखनऊ में सबसे ज्यादा मरीज

बता दें कि राज्य में पिछले 12 दिन में मिले 2317 मरीज मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 1498 पहुंच गई है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 83, गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 70, गाजियाबाद में 62, आगरा में 18, गोरखपुर में 16 और वाराणसी में 8 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस दौरान 45 हजार 718 सैंपल की जांच की गई थी।

पिछले 7 दिनों में बढ़े इतने मरीज

  • 11 अप्रैल- 402
  • 10 अप्रैल -176
  • 9 अप्रैल -319
  • 8 अप्रैल -188
  • 7 अप्रैल -232
  • 6 अप्रैल -192
  • 5 अप्रैल -163
Latest news
Related news