Friday, November 22, 2024

Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद बुलाई गई बैठक, 27 और 28 जुलाई को होगी मीटिंग, कई अहम मु्द्दों पर चर्चा

लखनऊ। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम को बैठक को लेकर बड़ी बात सामने आई है। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डीप्टी सीएम की बैठक 27 और 28 जुलाई को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणामों और मोदी 3.0 के पहले बजट के साथ पहले 100 दिनों की कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी रोड मैप तैयार किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यानाथ आज 27 और 28 जुलाई को होने वाली बैठक की तैयारी करेंगे। सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर होने वाली बैठक की तैयारी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज साढ़े 6 बजे बैठक बुलाएंगे। बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अतिरिक्त कई विभागों के अधिकारी इस तैयारियों की बैठक में शामिल होंगे।

उपचुनाव के साथ 2027 की तैयारियों की चर्चा

भाजपा आगामी उपचुनाव के साथ 2027 के लिए भी अभी से तैयारियों में जुट गई है। इस प्लान पर 25-26 जुलाई को होने वाली सभी प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक में चर्चा होगी। यूपी से संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 27 जुलाई को होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ यूपी को लेकर कोई बैठक आयोजित की जा सकती है।

सीएम योगी नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्रेी योगी आदित्यनाथ नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे। इसी दिन उनकी प्रधानमंत्री मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हो सकती है। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के शामिल होने की संभावना है। इससे पहले बीते हफ्ते में केंद्रीय नेतृत्व के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकात कर चुके है। लोकसभा के नतीजे के बाद मुख्यमंत्री का यह दौरा कई मायनों से अहम माना जा रहा है।

Latest news
Related news