Sunday, November 24, 2024

Fire Broke: केमिकल गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, ड्रम के धमाकों से दहला इलाका

लखनऊ। कानपुर में जाजमऊ क्षेत्र के वाजिदपुर प्योंदी स्थित केमिकल गोदाम में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पहले मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। केमिकल के ड्रम फटना शुरु हुए तो सब जान बचाकर भागे। इस मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जाजमऊ, मीरपुर आदि फायर स्टेशनों से पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गोदाम मालिक को सूचना दी

सिविल लाइंस निवासी मो. यासिर का जाजमऊ के वाजिदपुर प्योंदी डबल पुलिया में बावेजा केमिकल्स के नाम से गोदाम है। सोमवार रात को मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने केमिकल भरे ड्रमों को अपनी चपेट में ले लिया। कर्मचारियों ने शुरूआत में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन केमिकल के धमाकों के बाद मजदूर जान बचाकर वहां से भागे निकले। इस बात की जानकारी मो. यासिर को जानकारी दी गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर जाजमऊ, मीरपुर से चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और पानी की बौछार करने के साथ ही फोम डालकर आग पर काबू पाया गया।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है। जिसके बाद इस घटना की सूचना दमकल विभाग में की गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता स्पष्ट चल पाएगा। मामले की जांच अभी जारी है।

Latest news
Related news