Saturday, November 23, 2024

Varanasi News: काशी विश्वनाथ में सिल्को गेट से पहली बार मिलेगी एंट्री, श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम

लखनऊ : हिंदुओं का सबसे पवित्र माह सावन की शुरुआत कल यानी सोमवार, 22 जुलाई से हो रही है। ऐसे में सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन से सामूहिक सुरक्षा उपाय की भी मांग की जा रही है।

कमिश्नर राज शर्मा ने तैयारियों को लेकर की बैठक

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सावन की तैयारियों को लेकर अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया। पहली बार दर्शनार्थियों को सिल्को द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। कमिश्नर ने प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के साथ पेयजल, शौचालय, विश्राम व्यवस्था, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा में पूरी सतर्कता बरती जाए और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाए। मंदिर परिसर में अग्निशमन और बिजली के उपकरणों की जानकारी रखें। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर भीड़ नियंत्रण के लिए जिगजैग बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी से राहत दिलाने के लिए धाम में श्रद्धालुओं के लिए लाइन में एयर कूलर की व्यवस्था की गई है।

तीन शिफ्ट में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र होगा संचालन

सावन में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को तत्काल सहायता और चिकित्सा की सेवा प्रदान की जाएगी। सावन भर बाबा दरबार में तीन शिफ्टों में मिनी स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर जौनपुर, प्रयागराज रुट पर पुलिस बूथ पर भी स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।

तीन शिफ्ट में काम करेगा स्वास्थ्य केंद्र

काशी विश्वनाथ धाम के अलावा जितने भी शिव मंदिर हैं, यहां डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है। काशी विश्वनाथ धाम में कुछ जगहों पर स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। सुबह 7 बजे से अगले दिन शाम 7 बजे तक तीन शिफ्ट में कर्मचारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगेगी।

Latest news
Related news