लखनऊ। राजधानी में एक बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है। बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास अयोध्या हाईवे पर शुक्रवार को देर रात एक सड़क हादसा हो गया। मौरंग से लदा डंपर ने बेकाबू होकर एक ही परिवार के 4 लोगों को रौंदा। झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी और उनके 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक 7 साल की बच्ची बच गई है। महिला 8 महीने की गर्भवती थी।
हादसे में बेटी की जान बची
मृतक बाराबंकी के जैतपुर का स्थानीय निवासी था। पेशे से वह कारीगर था। वह हाईवे किनारे झोपड़ी में पत्नी नीलम और बेटे गोलू, सनी और बेटी वैष्णवी के साथ रहते थे। शुक्रवार की रात को सब अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। रात के लगभग 2 बजे माल से लदा एक डंपर बेकाबू होकर झोपड़ी में घुस गया। हादसे में उमेश, पत्नी नीलम और दोनों बेटे गोलू और सनी की मौत हो गई। बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने ट्रक चढ़ने से 4 लोगों ने अपनी जान गवां दी।
मामले की जांच जारी
वैष्णवी इस हादसे में बाल-बाल बची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर के ड्राइवर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नीलम के भतीजे धरम सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।