लखनऊ। नलकूप किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। अब योजना में 31 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते है। प्रदेश में 5 लाख और पश्चिमांचल में लगभग 33 हजार किसानों का पंजीकरण हो चुका है।
बिजली का भुगतान करना जरूरी
मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय सुनील कुमार का कहना है कि सीएम योगी के निर्देश पर किसान उपभोक्ता को 1 अप्रैल 2023 से 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह की मुफ्त बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए योजना लागू की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराते हुए 31 मार्च 2023 तक के बकाया बिजली बिल का 6 किश्तों में पूरा भुगतान करना जरूरी है। किसान उपभोक्ताओं के हित को मद्देनजर रखते हुए योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने की आखिरी तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
अंतिम तिथि को 3 बार बढ़ाया गया
यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।जिस किसी किसान ने अब तक इस योजना में पंजीकरण नहीं करवाया है। वह कृप्या आखिरी तारीख से पहले पंजीकरण कराकर इस मुफ्त विद्युत योजना का लाभ उठा सकते है। पहले योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 31 जुलाई कर दी है। इस पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून थी फिरे उसे बढ़ाकर 15 जुलाई किया गया और अब 31 जुलाई कर दिया है।