Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज तेज बारिश के आसार, IMD का अलर्ट जारी

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज तेज बारिश के आसार, IMD का अलर्ट जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गति धीमी पड़ गई है। याद हो कि जुलाई के पहले हफ्ते में यूपी में जमकर मानसूनी बारिश हुई थी। परिणाम यह हुआ कि यूपी के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। लेकिन अब मॉनसून अपने रास्ते से भटक गया है। (UP Weather Update) भारतीय […]

Advertisement
rain
  • July 17, 2024 2:49 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गति धीमी पड़ गई है। याद हो कि जुलाई के पहले हफ्ते में यूपी में जमकर मानसूनी बारिश हुई थी। परिणाम यह हुआ कि यूपी के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। लेकिन अब मॉनसून अपने रास्ते से भटक गया है। (UP Weather Update) भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गया है। इसकी वजह से उत्तरी हिस्सा शुष्क होता जा रहा है। यही वजह है कि लोग फिर से गर्मी से बेहाल हो रहे हैं।

मॉनसून लेगा यू टर्न

मौसम विभाग ने बताया है कि 17 और 18 जुलाई को बादलों की आवाजाही के बीच धूप होगी. बारिश के आसार काम रहेंगे. मगर, 19 जुलाई से मौसम बदलेगा और कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा. (UP Weather Update) इस बीच बुधवार और गुरुवार को दिन गर्मी और उमस परेशान करेगी.

आज इन जिलों में तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार 17 जुलाई को प्रदेश के कानपुर, मथुरा, आगरा, हीराबाद, रोलरबाधा, जालौन, अजीव, सकटौरा, मोटोरोला, हीराबाद और ललितपुर में भारी बारिश के आसार हैं।


Advertisement