Saturday, November 23, 2024

नौवीं बार डसते ही विकास की हो जाएगी मौत! अब तक सातवीं बार काट चुका है सांप, जानिए पूरा मामला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। फतेहपुर जिला निवासी विकास को बार- बार सांप के काटने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बात दें कि विकास को केवल 40 दिन में ही 7 बार सांप काट चुका है। 24 वर्षीय विकास द्विवेदी के पीछे हाथ धोकर पड़ा सांप के रहस्य को सुलझाने के लिए फतेहपुर प्रशासन ने आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी उठाते हुए एक विशेष कमेटी की गठन की है, जो विकास और सांप से सम्बंधित चीजों की जांच करेगी। विकास को बार- बार सांप के काटने, डॉक्टर द्वारा इलाज करने आदि सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। तैयार किया गया रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।

सपने में आकर कहा अभी और काटूंगा

बता दें कि यह मामला मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. जहां विकास द्विवेदी को बार-बार सांप के काटने की खबर मिल रही है. हैरान करने वाली बात विकास से पता चला कि एक दिन सांप ने खुद विकास के सपने में आकर कहा कि जब वह उसको नौवीं बार डसेगा उसकी मौत हो जाएगी। अब तक सांप ने उसको सातवीं बार डस चुका है।

स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान

वहीं तेजी से वायरल हो रहे इस खबर की जांच -पड़ताल करने हेतु स्वस्थ्य विभाग ने इस मामले को पूरी तरह से संज्ञान में ले लिया है। सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी का कहना है कि तीन डॉक्टरों की एक विशेष कमेंटी बनायी गयी है जो इस मामले की जाँच पूरी गहनता से करेगी। उनके अनुसार, गठित कमेटी विकास की इलाज करने वाली सभी निजी अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात करेगी और पता लगाएगी कि विकास को 7 बार सांप शरीर के किस किस जगह पर काटा और उन लोगों ने उसके इलाज के दौरान कौन से दवाइयों का इस्तेमाल किया। साथ ही कमेटी यह भी जानने का प्रयास करेगी कि एक ही युवक को बार-बार सांप के काटने की वजहें क्या हो सकती है। कमेटी द्वारा रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को जल्द ही सौंपने की कोशिश की जाएगी।

Latest news
Related news