Friday, November 22, 2024

Hathras Stampede: ‘दुखी हूं, कोई भी उपद्रवी…’, हाथरस भगदड़ पर भोले बाबा की पहली प्रतिक्रिया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को हड़कंप मच गया, जो पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह हादसा भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम के दौरान हुआ, सत्संग में मची भगदड़ के मामले में अब मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर यूपी पुलिस की हिरासत में है। वहीं इस मामले में भोले बाबा उर्फ़ बाबा सूरजपाल का आज शनिवार को पहला बयान सामने आया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर कहा है कि लोगों को प्रशासन पर विश्वास रखना चाहिए. किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा. बाबा ने आगे कहा कि दुख की इस समय में भगवान लोगों को इससे उबरने की शक्ति दें. सूरजपाल को उनके अनुयायी ‘भोले बाबा’ के तौर पर जानते हैं.

वीडियो बयान के जरिए दी पहली प्रतिक्रिया

बाबा ने एक वीडियो बयान में हाथरस भगदड़ की घटना पर कहा, “हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं…प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दे। सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें।

अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा

हाथरस भगदड़ की घटना पर अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा, “हाथरस मामले में FIR में नामजद देव प्रकाश मधुकर ने SIT, STF और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है, देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आयोजक बताया गया था। मेरा वादा था कि हम कोई अग्रिम जमानत नहीं लेंगे, कोई अर्जी नहीं देंगे और किसी कोर्ट में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने क्या किया है? हमारा अपराध क्या है? हमने आपसे कहा था कि हम देव प्रकाश मधुकर को सरेंडर कराएंगे, पुलिस के सामने ले जाएंगे, उससे पूछताछ करेंगे, जांच में हिस्सा लेंगे, पूछताछ में हिस्सा लेंगे, हमने उसे एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। अब पूरी जांच हो सकती है…उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, वह दिल का मरीज है और उसके साथ कुछ गलत नहीं होना चाहिए” .

Latest news
Related news