लखनऊ : मंगलवार शाम को हाथरस में बड़ा हादसा हुआ, जिसके बाद देश भर में हड़कंप मचा हुआ है। भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने के कारण मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई है। इस बीच घटना का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को हाथरस पहुंचे हैं। सीएम योगी ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लिया। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सपा मुखिया अखिलेश ने कही ये बातें
हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि यूपी सरकार और प्रशासन के लोग ये बाते न जानते हों कि ऐसे कार्यक्रमों में भारी भीड़ आती है. लोगों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया. एंबुलेंस, इलाज, दवाई और ऑक्सीज नहीं मिल पाई.
सुरक्षा के लिए खड़गे ने की मांग
बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की है कि जो हादसा कल हाथरस में हुआ है उसको ध्यान में रखते हुए ऐसे सत्संग और आयोजनों को लेकर कड़े नियम और कानून बनाए जाने की आवश्यकता है.
एफडीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
FDM की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, डीएम को यह रिपोर्ट सौंपी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लाख से ज्यादा भीड़ सत्संग में पहुंची थी. बाबा सत्संग के बाद बाहर निकला तो पब्लिक उनके तरफ दौड़ पड़ी। बाबा के चरण रज की धूल उठाने के चक्कर में भगदड़ मची। बाबा की व्यक्तिगत आर्मी और भक्तों के बीच धक्का-मुक्की हुई. जब लोग वहां से भागे तो दल-दल और ऊंची नीची जमीन पर फिसल कर गिरे और भगदड़ हुई. जिससे लोगों की जान गई है।