लखनऊ : बीते दिन हाथरस में हुए हादसे ने देश भर में कोहराम मचा रखा है। भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने के कारण मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई है। अब लोग अपनों की तलाश में अस्पताल में भटक रहे हैं। घायलों और मृतकों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी कईयों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से मृतकों की लिस्ट जारी की गई है।
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बता दें कि पुलिस की तरफ से जारी हुई लिस्ट के मुताबिक, मरने वालों में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं हादसे वाले दिन मंगलवार शाम को डीजीपी प्रशांत कुमार भी घटना स्थल पहुंच कर हादसे का जायजा लिया। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। जो भी आरोपी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.