Sunday, November 10, 2024

UP Poltics : अखिलेश यादव से मिले बबलू सिंह, सियासी सरगर्मी तेज, सपा का दामन थामने की तैयारी

लखनऊ : आमचुनाव समाप्त होते ही यूपी की सियासी गलियारों में पारा तेज है। इस बीच बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू की मुलाकात सपा मुखिया अखिलेश यादव से हुई है। यह मुलाकात सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने करवाई है। इसके बाद से जिले का सियासी पारा और तेज हो गया है। सांसद द्वारा कराई गई मुलाकात को मिल्कीपुर उप चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खास बताया जा रहा है।

जल्द ज्वाइन कर सकते हैं सपा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि पूर्व विधायक बबलू सिंह सपा को जल्द ज्वाइन कर सकते हैं। सियासी गलियारों में इसे गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की काट भी बताया जा रहा है। बता दें कि सपा एमपी अवधेश प्रसाद ने बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू को अपने साथ लेकर लखनऊ पहुंचे और सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करवाई। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही है।

आगामी चुनाव पर पड़ेगा असर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूर्व विधायक की यह मुलाकात भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी बड़ा असर डाल सकता है। कहा जा रहा है कि इस वजह से राजनैतिक गलियारों में चर्चा का बाजार तेज हैं। पूर्व विधायक सपा ज्वाइन कर सकते है। यदि ऐसा होता है तो गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से उन्हें विधानसभा का टिकट मिल सकता है। फिलहाल आज रविवार को राजनीतिक गलियारों में यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट्स का कहना है कि आमचुनाव में दलित, पिछड़े और मुसलमानों का समर्थन जुटाने के बाद अब सपा की निगाहें क्षत्रिय वोट बैंक पर टिकी हुईं हैं।

पारसनाथ यादव ने कहा

ऐसे में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि राजनीति में किसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद सभी समाजवादी पार्टी में आना चाहते हैं। जितेंद्र सिंह बबलू का बीकापुर ही नहीं अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रभाव भी है..,

Latest news
Related news