लखनऊ। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गयी है। राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जायेंगे। 4 और 11 मई को मतदान है जबकि 13 मई को मतगणना होगी।बता दें कि यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में […]
लखनऊ। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गयी है। राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जायेंगे। 4 और 11 मई को मतदान है जबकि 13 मई को मतगणना होगी।बता दें कि यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। जबकि मतों की गणना 13 मई को साथ में होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि 760 निकायों में इलेक्शन होंगे। जिसमें से 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में 14684 सीटों पर वोटिंग होगी।