लखनऊ : दिल्ली में पिछले दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से अब राहत मिली है। गुरुवार देर रात राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हुई है। अभी पूरी राजधानी जलमग्न है। ऐसे में सड़कों पर सुबह से ही यातायात प्रभावित है। ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को इस स्थिति में काफी परेशानी हो रही है। इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह वीडियो किसी और का नहीं यह वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव की है। तो चलिए बताते है सांसद यादव को लोग गोद में क्यों उठाएं हुए हैं।
सपा नेता का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि कल गुरुवार रात से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी अभी जलमग्न है। आज शुक्रवार सुबह से ही लोग इसका शिकार हो रहे हैं। उन्हें आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत खूब से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो सपा सांसद रामगोपाल यादव की है। सपा सांसद यादव के आवास में पानी घुस गया है, जिसके बाद उन्हें आवास से बाहर निकलने में परेशानी होती। इस पर उनके स्टाफ के सदस्य और अन्य लोग उन्हें कार तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। बता दें कि उनके आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न स्थिति में हैं।
सुबह 4 बजे आवास में पानी घुसा
इस दौरान राम गोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीएमसी तैयार नहीं है। बारिश देर से हुई, फिर भी उन्होंने नालों की सफाई नहीं करवाई। अगर नालों की सफाई पहले से हुई होती तो आज ऐसा हालात नहीं होता। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि नीति आयोग के स्टाफ, मंत्री, गृह राज्य मंत्री , अन्य मंत्री, नौसेना एडमिरल, जनरल इस इलाकें में रहते हैं। लेकिन जब पानी भर जाता है तो जान जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा आप देख सकते हैं कि संसद जाने के लिए मुझे क्या करना पड़ा, मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं , पानी हमारे आवासों में घुस गया है।