लखनऊ। यदि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो पुलिस को फोन करके बुलाया जाता है। गली-मोहल्ले में भी कोई बड़ा विवाद होने पर पुलिस को कॉल किया जाता है, लेकिन यूपी के अमरोहा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। जैसे उसे पुलिस की कितनी जरूरत है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि किसान ने पुलिस को भैस के बच्चा होने की खुशी में पुलिस को दूध पिलाने के लिए बुलाया हैं।
भैस का बच्चा होने पर बुलाया दूध पीने के लिए
किसान की बात सुनकर पुलिस दंग रह गई। काफी देर तक पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह लखनऊ कंट्रोल को क्या जवाब देंगे। बाद में पुलिस किसान को नसीहत देकर वहां से चली गई। पुलिस भैस का दूध भी पीकर नहीं गई। इस बीच वहां के स्थानीय ग्रामीण ने पूरे घटनाक्रम का अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया है। इस वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी चर्चा में है। यह खास मामला रहरा थाना क्षेत्र के खुशबालपुर गांव का है। किसान जसवीर ने मंगलवार की शाम को यूपी 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को अपनी सहायता के लिए बुलाया था। 10 मिनट के अंदर पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मिययों ने जसवीर से बुलाने का कारण पूछा तो पता चला कि कोई अपराध नहीं हुआ है और ना ही किसी तरह की मदद की जरूरत है। मंगलवार की दोपहर को जसवीर की भैंस ने बच्चे को जन्म दिया है। इस खुशी के मौके पर वह पुलिसकर्मियों को दूध पिलाना चाहता है। अपनी भैसों का दूध पिलाने के लिए उसने पुलिस कर्मियों को फोन करके बुलाया हैं।
बिना दूध पिएं वापस लौटी पुलिस
किसान की बात सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उन्होंने जसवीर से पूछा कि ऐसा करने का क्या कारण है तो इस पर किसान ने बताया कि वह पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जानता है और खुशी के मौके पर उन्हें दूध पिलाना चाहता हैं। पुलिस ने किसान को बताया क कि 112 पर कॉल किसी अपराध और हादसे में आपातकालीन समस्या होने पर सहायता के लिए फोन किया जाता है। 112 पर की गई कॉल लखनऊ कंट्रोल में रिकार्ड होती है। किसान को नसीहत देकर पुलिस बिना दूध पिएं ही चली गई।