लखनऊ : आज मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा मुखिया ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने सत्ता धारी बीजेपी हो या विपक्षी दल कांग्रेस, दोनों पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने दोनों पार्टियों को एक ही थाली के चट्टे बट्टे कह कर पुकारा।
सत्ता-विपक्ष आपस में अंदर-अंदर मिला
बता दें कि आज 25 जून को देश में आपातकाल लगे हुए 50 वर्ष पूरे हुए हैं। ऐसे में सत्ता धारी पार्टी बीजेपी आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहा है। वहीं बीजेपी समर्थक आज कांग्रेस को जनता से माफ़ी मांगने के लिए कह रहा है। तो दूसरी तरफ यूपी की राजनीतिक गलियारों में बसपा मुखिया सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वो इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दोनों पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता-विपक्ष आपस में अंदर-अंदर मिला है। ये दोनों ने संविधान में बहुत संशोधन किए हैं।
सपा प्रमोशन में आरक्षण खत्म किया
पीसी करते हुए मायावती ने कहा कि सत्ता-विपक्ष के अधिकतर लोग जातिवादी मानसिकता के है। ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। BJP-कांग्रेस आरक्षण को खत्म करना कर देगी। दोनों दल संविधान बचाने का नाटक करते हैं। इस कड़ी में उन्होंने सपा सरकार को भी घेरते हुए कहा कि यूपी में सपा सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म किया था। ये लोग जातीय आधार पर जनगणना नहीं चाहते। ये जातीय जनगणना की बात करते हैं लेकिन गंभीर नहीं हैं। ये लोग पूंजीवादी संविधान बनाना चाहते हैं।
आकाश की हुई वापसी
आमचुनाव के परिणामों में शून्य पर आने के बाद BSP ने ये पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है कि आखिर इतनी बुरी हार की वजह क्या थी. इस बीच मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की वापसी कर दी है. जिस आकाश आनंद को एमेच्योर कहकर हटाया गया था अब उन्हें एक बार फिर भरोसा जताते हुए मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर दोनो बना दिया है।