Saturday, September 21, 2024

आकाश आनंद को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब-उत्तराखंड उपचुनाव में BSP ने बनाया स्टार प्रचारक

लखनऊ : लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब बसपा पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने आज शनिवार को पंजाब और उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 13 लोगों के नामों की घोषणा स्टार प्रचारक के तौर पर की है। लिस्ट में बसपा सुप्रीमों मायावती, आकाश आनंद व अन्य लोगों का नाम शामिल है। ये सभी दोनों राज्य में होने वाले उपचुनाव में प्रचार प्रसार करेंगे।

आमचुनाव से पहले आकाश को immature कह कर हटाया

पार्टी ने इस लिस्ट के जरिए मायावती के भतीजे आकाश आनंद को फिर से मौका दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी की इस पहल से बसपा में आकाश की वापसी तय है. आमचुनाव 2024 में मायावती ने उन्हें “immature” कहते हए प्रचार की लिस्ट से बाहर कर दिया था। उस दौरान उन्हें पार्टी के नेशनल कार्डिनेटर पद से भी बाहर किया गया था. मायावती ने घोषणा करते हुए कही थी कि आकाश अब उनके राजनैतिक उत्तराधिकारी के तौर पर नहीं रहे. लेकिन अब फिर से आकाश का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होने से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे है कि मायावती फिर से अपने भतीजे आकाश को पार्टी में शामिल कर रही हैं। इस वजह से आकाश अभी सुर्खियों में हैं.

देखें स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Latest news
Related news