Friday, November 8, 2024

UP News: वसुंधरा में देर रात एसी का कंप्रेसर फटने से लगी भीषण आग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी जारी है। बढ़ती गर्मी के कारण लगातार एसी फटने और वाहन जलने के मामले लगातार सामने आ रहे है। मंगलवार देर रात वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित मर्लिन सोसायटी के छठे फ्लोर में रह रहे एक डॉक्टर के फ्लैट में अचानक से आग लग गई। बता दें कि फ्लैट में लगे एसी का कंप्रेसर देर रात गर्म होने से फट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। धीरे-धीरे आग पूरे फ्लैट में फैल गई। इससे वहां रह रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के फ्लैटों तक पहुंच गई और पूरी सोसायटी में धुआं भर गया।

आग की लपेटों से पूरी सोसायटी में धूआं फैल गया

आग लगने से 4 से 5 फ्लैटों में आग का धुआं भर गया, जिससे उनमें रहने वालों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। वहीं, धुएं से कई बुजुर्ग बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने एक ओर जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो वहीं दूसरी ओर आग और धुएं में फंसे लोगों को किसी तरह से रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया। इनमें दो बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत होने पर ऐम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि मंगलवार देर रात करीब 1 बजे फायर स्टेशन वैशाली को आग लगने की सूचना मिली कि वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित मर्लिन सोसायटी में छठे फ्लोर पर बने फ्लैट नंबर 607 में भयंकर आग लगी है। इसके बाद वैशाली फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर्स को फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटना स्थल पर भेजा गया। बाद में आग की लपटों के तेज होने के कारण आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए साहिबाबाद और कोतवाली से भी फायर ब्रिगेड की दो-दो गाडिय़ों को आग बुझाने के लिए भेजा गया।

आग को बुझाने के साथ रेसक्यू ऑपरेशन भी चलाया

राहुल पाल का यह भी कहना है कि फ्लैट में लगी आग पर जल्द काबू पाने के लिए हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म को भी मौके पर मंगाया गया। इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के साथ ही फायर कर्मियों ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया। सभी लोगों को सुरक्षित फ्लैट से बाहर निकाला गया। सीएफओ के अनुसार, सोसायटी के जिस फ्लैट में आग लगी उसमें रहने वाले डॉक्टर अनुज कुंडलिया ने बताया कि वह अपने ड्राइंग रूम में बैठे थे तभी अचानक से एसी के कंप्रेसर फट गया। जिससे उसमें आग लग गई। बालकनी में आग लगने पर उन्होंने शोर मचाकर सभी को बाहर निकलने के लिए कहा और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी।

Latest news
Related news