Saturday, November 9, 2024

Crime News: गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 14 लोगों की हुई मौत,हीट वेव का बताया गया कारण

लखनऊ। भीषण गर्मी के चलते लोगों की मौत की खबरों का सिलसिला जारी हैं। अब गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते दिन से लेकर अब तक कुल 14 लोगों की मौत हुई है। इन 14 लोगों के मौत की वजह गर्मी बताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह का खुलासा किया जाएगा।

कई पुलिस थानों के क्षेत्र से शव मिलें है

नोएडा जिला हॉस्पिटल सीएमएस रेनू अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बीते 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 6 से 7 अज्ञात शव पुलिस को बरामद हुए थे। बाकी को परिवार के लोग लेकर आए थे। इनकी मौत की वजह लू बताई जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन 14 लोगों की मौत का कारण हीट वेव है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 142, एक्सप्रेस वे थाना, फेज 2 थाना, कोतवाली सेक्टर 126, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 58, कोतवाली 39, फेज 1 थानों से पुलिस को शव बरामद हुए हैं। नोएडा जिला हॉस्पिटल सीएमएस रेनू अग्रवाल का यह भी कहना है कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

जानकारी के अनुसार, कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र के गढ़ी शहदरा गांव में जिला में मंगलवार की सुबह मिर्जापुर के शिव कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसी गांव में ही मणिपुर इंफाल के थोकचोम इनगोबी सिंह की भी मौत हो गई। इसी तरह कोतवाली एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के नंगली साकपुर में बंगाल के स्थानीय निवासी ब्रह्मानंद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ऐसे ही कई जगह है जहां से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में शवों को बरामद किया हैं। सभी 14 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Latest news
Related news