Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी आज ऐलान करेंगे सम्मान निधि की 17 वीं किस्त

PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी आज ऐलान करेंगे सम्मान निधि की 17 वीं किस्त

लखनऊ। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कि राशि देने का ऐलान करेंगे। […]

Advertisement
PM Modi News: Prime Minister Modi will announce the 17th installment of Samman Nidhi today
  • June 18, 2024 5:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कि राशि देने का ऐलान करेंगे। किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक की राशि महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र के साथ प्रदान की जाएगी।

90000 से ज्यादा किसानों की ई- केवाईसी पूर्ण नहीं

पीएम मोदी 18 जून यानी आज वाराणसी में देश के 9.26 करोड़ो किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से दी जाएगी। भारत में किसानों की सहायता के लिए मोदी सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को हर 4 महीने में 2000 रूपये की तीन किस्तों में हर साल 6000 रूपये मिलते हैं। सरकार द्वारा अब तक 16 किस्ते जारी की जा चुकी है। 17 वी किस्त का ऐलान आज किया जाएगा। लेकिन 9000 से अधिक किसान ऐसे हैं। जिनके खातों में किसान सम्मान योजना की राशि पहुंचने के लिए खाते की आवश्यक ई- केवाईसी प्रक्रिया फिलहाल पूर्ण नहीं हुई है।

17वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी का काम पूरा कर लें

भारत सरकार ने किसानों से कहा है कि 17 वीं किस्त या आगे की किस्त प्राप्त करने से पहले किसान ई- केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण जल्दी से जल्दी पूरा कर लें। भारत में किसानों की संख्या देश को किसी भी कार्यबल के क्षेत्र के मुकाबले से ज्यादा है। इन किसानों को सीमित संसाधनों , अस्थिर बाजार की स्थितियो और अप्रत्याशित मौसम के बदलाव जैसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं।


Advertisement