Saturday, November 23, 2024

Ram Mandir: राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर, अयोध्या में बनेगा NSG हब

लखनऊ। अयोध्या के राम मंदिर ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान है। ऐसे में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई तरह के इंतजाम किए गए है। राम मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए रामनगरी अब में एनएसजी (National Security Guard) हब बनेगा। केंद्र सरकार ने ये फैसला आतंकी खतरे और उससे निपटने को लेकर लिया है। ब्लैक कैट कमांडो अयोध्या में बनने वाले NSG हब में तैनात किए जाएंगे।

ब्लैक कैट कंमाडो करेंगे राम मंदिर की रक्षा

गृह मंत्रालय सूत्रों के अनुसार अयोध्या में आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का मुख्य दायित्व NSG को सौपा जाएगा। जिसका काम NSGअच्छे से कर रही हैं। सरकार अयोध्या में NSG हब बनाने को लेकर तेजी से काम कर रही हैं।  वहीं इस मामले में यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के मुताबिक अयोध्या भगवान का पवित्र स्थान है। इसकी पवित्रता बनाए रखिए। अयोध्या के लोगों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। लोग यहां केवल मार्केटिंग और इवेंट करना चाहते हैं। बता दें कि अयोध्या में स्थित राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में अब NSG की यूनिट अयोध्या की राम मंदिर के लिए तैनात की जाएगी।

अयोध्या की सवेंदनशीलता के लिए तैनात रहेंगे ब्लैक कमांडो

सूत्रों का कहना है कि अयोध्या की सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जाएंगे। अभी तक राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC के जवानों को हर दो महीने में बदल दिया जाता है। राम मंदिर की सुरक्षा में पीएसी की 8 कंपनी यूपी एसएस को दी गई हैं। फिलहाल वीआईपी सुरक्षा के लिए तैनात एनएसजी(NSG)की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट से यह जिम्मेदारी लेकर सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट को सौपने की तैयारी चल रही है। संसद सुरक्षा कर्तव्यों से मुक्त होने के बाद सीआरपीएफ के संसद ड्यूटी समूह (पीडीजी) को अब वीआईपी सुरक्षा के लिए तैनात किया जा सकता है।

Latest news
Related news