Friday, November 22, 2024

यूपी: कोर्ट में पेशी के बाद समर सिंह पर हुआ हमला, 14 दिन की जेल हुई

लखनऊ: आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह को वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान समर सिंह पर हमले की कोशिश हुई. पुलिस बड़ी मुश्किल से समर सिंह को वहां से निकाल पाई.

14 दिन की हुई जेल

एक्ट्रेस की मौत के मामले में गिरफ्तार समर सिंह को 14 दिनों की जेल हुई है. इसी के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने समर सिंह पर हमले की कोशिश की. टीवी मीडिया के अनुसार जब पुलिस समर की पेशी के बाद उसको वापस ले जाने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने उसपर हमला कर दिया.

संबंध में थे समर और आकांक्षा

फिलहाल हमला करने वालों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि वो लोग कौन थे और कहां से आए थे. बताया जा रहा है कि समर और आकांक्षा एक दूसरे के साथ संबंध में थे. दोनों एक साथ ही रहते थे. पिछले एक महीने से आकांक्षा फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस में ही थीं. उसी दौरान उनकी मौत हो गई.

गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ था समर

बीते दिनों वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. आकांक्षा की मौत के बाद से समर फरार चल रहा था, लेकिन बीते दिनों वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बता दें कि आकांक्षा और समर सिंह एक दूसरे के साथ कई गानों में काम कर चुके थे और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. आकांक्षा बहुत कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना काफी बड़ा कद बना चुकी थीं.

समर को फांसी हो

आकांक्षा बनारस के सटे जिले भदोही की रहने वाली थीं, लेकिन उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता था. इस घटना के बाद से आकांक्षा की मां लगातार समर सिंह के ऊपर अपनी बेटी की मौत का आरोप लगाती आ रही हैं. इसके साथ ही आकांक्षा की मां लगातार समर सिंह को फांसी देने की मांग भी कर रही हैं.

Latest news
Related news