Friday, October 25, 2024

महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल के बाहर भारी हंगामा, डॉक्टरों पर लगे लापरवाही का आरोप

लखनऊ: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित एसएस हॉस्पिटल में रविवार की शाम एक महिला की मौत होने के बाद अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बूझाकर उन्हें शांत कराया।सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुईया बसारिकपुर निवासी मोहन प्रसाद की आयुष्मान कार्ड धारक सावित्री देवी (57) की तबीयत खराब होने पर उनके पुत्र दीपक ने उसे पचफेड़वा स्थित एसएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां जांच के दौरान उनकी किडनी में पथरी पाई गई।

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत

इसका ऑपरेशन उक्त अस्पताल में शनिवार को किया गया। परिजनों के अनुसार ऑपरेशन के बाद उसकी हालत खराब होने लगी। तब एसएस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसे वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चितईपुर के एक निजी अस्पताल में परिजन ले गए।रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे उसकी मौत हो गई। साथ ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन में लापरवाही होने की बात कही। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Latest news
Related news