लखनऊ। NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में काशी की कई विभूतियां शामिल हुई। समारोह में बनारस से 200 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया। इसमें शहर के संगीत घराने के संगीतज्ञ से लेकर पद्मअवार्डी, ज्योतिषाचार्य, मंदिरों के पुजारी, उद्योगपति, मठों के पीठाधीश्वर, शिक्षाविद, चिकित्सक और स्थानीय विधायक भी शामिल रहे।
इन्हें किया गया था आमंत्रित
दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण किया। इसमें दुनिया भर से मेहमानों को आमंत्रित किया गया। इसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के विशिष्ट लोग भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत दर्ज की है। काशी से शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिन मेहमानों को आमंत्रित किया गया, उनमें प्रधानमंत्री के नामांकन में प्रस्तावक और अयोध्या में राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़,लालचंद कुशवाहा , प्रस्तावक बैजनाथ पटेल, और संजय सोनकर शामिल रहे। इनके अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र, न्यास के सदस्य वेंकटरमण घनपाठी, कांची कामकोटि पीठ के प्रबंधक वी सुब्रमण्यम मणि, पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास, सतुआ बाबा मठ के महामंडलेश्वर संतोष दास, अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकर पुरी, धर्मसंघ के महामंत्री पं. जगजीतन पांडेय, विशालाक्षी मंदिर के महंत पं. राजनाथ तिवारी को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं, शिक्षाविदों में बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति समेत बनारस घराने के कई पद्म अवार्डी कलाकारों को भी बुलाया गया। इनके अलावा भाजपा के जिला, महानगर और काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया। स्थानीय विधायक और मंत्री ने आमंत्रित सदस्यों को खुद फोन करके समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया। वहीं, शिक्षाविदों में BHU, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति समेत बनारस घराने के कई पद्म अवार्डी कलाकारों को भी बुलाया गया था। इनके अलावा भाजपा के जिला, महानगर और काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया । स्थानीय विधायक और मंत्री ने आमंत्रित सदस्यों को खुद फोन करके समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया।
पहले पीएम ने नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते हुए देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की है। कैबिनेट मंत्री बनने वालो में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। भाजपा की तरफ से राजनाथ, गडकरी जैसे दिग्गज नेता लगातार तीसरी बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बने हैं।