Friday, November 22, 2024

UP News : सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, जमकर हुई मारपीट

लखनऊ : लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही यूपी के गलियारों में सीएम योगी को लेकर लगातार चर्चाएं बढ़ गई है। इसके बाद शुक्रवार से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और कमेंट तूल पकड़ लिया है। पोस्ट को लेकर अलग -अलग जगहों से झड़प का मामला सामने आया है। इस बीच शनिवार देर रात प्रदेश के छिड़वाभादी गांव से एक मामला सामने आया है, जहां दो पक्षों के बीच झड़प हुआ, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर स्थिति वालों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इस मामले में चार आरोपी पकड़े गए हैं और गावों में फ़ोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है।

दूसरे पक्ष के लोगों ने जताई नाराजगी

बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले ही छिड़वाभादी गांव के एक युवक ने इंस्ट्राग्राम पर सीएम योगी की फोटो के साथ आपत्तिजनक कमेंट लिख पोस्ट किया। इसके बारे में पता लगने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई। इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने इंस्ट्राग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के परिजनों से शिकायत की। इससे नाराज होकर उस युवक ने शुक्रवार देर रात अपने सहयोगियों के साथ शिकायत करने वाले एक युवक के घर पर धावा बोल दिया। गांव में दो पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे और झड़प बढ़ गया।

ये लोग हुए घायल

झड़प में 35 वर्षीया मंजू, 21 वर्षीय ऊषा, 21 वर्षीय करीम, 20 वर्षीया नजमुलनिशा, 60 वर्षीय सगीर अहमद, 36 वर्षीय संतोष, 36 वर्षीय विनोद, 18 वर्षीय विपिन, 10 वर्षीय पवन, 21 वर्षीय सूरज और 56 वर्षीया शबाना बूरी तरह से घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी अस्पताल भेजा गया। स्थिति अति गंभीर होने पर विपिन, नजमुलनिशा, पवन, मंजू, सूरज और सगीर अहमद को जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली निरीक्षक मनोज ठाकुर ने कहा कि मामले में चार आरोपियों को पुलिस की टीम ने पकड़ लिया हैं।

Latest news
Related news