Tuesday, November 26, 2024

Lucknow: परेशान करेगा सफर, इंटरलॉकिंग से 12 और ट्रेनें होंगी प्रभावित, 2 ट्रेनें निरस्त रहेंगी

लखनऊ: ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए लखनऊ जंक्शन-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेलखंड के बीच इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 12 और ट्रेनों का संचालन 14 जून तक बाधित रहेगा। दो ट्रेनें निरस्त होंगी और अन्य बदले रूट से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 14 जून को चलने वाली 05044 ऐशबाग रामनगर व 05043 रामनगर-ऐशबाग स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। छपरा से 10 जून को चलने वाली 05323 छपरा आनंदविहार स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी।

ये ट्रेन होगी प्रभावित

गोरखपुर से 13 एवं 14 जून को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस व यशवंतपुर से 12 जून को चलने वाली 22534 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस चारबाग के रास्ते चलाई जाएगी। जयपुर से 9 एवं 11 जून को चलने वाली 19715 जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस कानुपर सेंट्रल स्टेशन पर, गोरखपुर से 11 से 14 जून तक चलने वाली 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन तक चलेगी। पाटलिपुत्र से 10, 11, 12 एवं 14 जून को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमतीनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। गोमतीनगर से 10 एवं 12 जून को चलने वाली 19716 गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस कानुपर सेंट्रल स्टेशन व ऐशबाग से 11 से 14 जून तक चलने वाली 15070 ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से चलेगी। एलटीटी से 12 जून को चलने वाली 12107 एलटीटी सीतापुर एक्सप्रेस एलटीटी से 240 मिनट व सीतापुर जंक्शन से 13 जून को चलने वाली 12108 सीतापुर जं. LTT एक्सप्रेस सीतापुर जंक्शन से 180 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

Latest news
Related news