लखनऊ। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी समर सिंह आज कोर्ट में पेश होंगे। वहीं एक्ट्रेस की मां मधु दुबे का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की हत्या हुई है. इस केस की CBI जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समर सिंह को फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समर सिंह, मेरी बेटी को धमकाता था.
लखनऊ। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी समर सिंह आज कोर्ट में पेश होंगे। वहीं एक्ट्रेस की मां मधु दुबे का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की हत्या हुई है. इस केस की CBI जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समर सिंह को फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समर सिंह, मेरी बेटी को धमकाता था.
कोर्ट में धारा 302 का मुकदमा दर्ज करेंगी मधु दुबे
आपको बता दे कि आज आकांक्षा की मां मधु दुबे कोर्ट में 302 का मुकदमा लिखे जाने का का पत्र देंगी। इसके साथ ही धारा 306 के तहत लिखे मुकदमे को हत्या में तब्दील किए जाने की मांग करेंगी। जानकारी के मुताबिक भोजपुरी सिंगर समर सिंह को कल शुक्रवार के दिन गाजियाबाद के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया था जिसके बाद पुलिस उसे लेकर 5 बजे वाराणसी पहुंची है. आज शनिवार का दिन होने की वजह से आज कोर्ट बंद है जिस वजह से उसे आज कोर्ट न भेजकर रिमांड मजिस्ट्रेट के पास पेश करेगी। वहीं आकांक्षा के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पुलिस प्रशासन के ऊपर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक बिसरा रिपोर्ट भी नहीं आई है. न ही आकांक्षा दुबे के प्राइवेट पार्ट्स की जांच हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस इंडियन पीनल कोड की 306 धारा के तहत केस दर्ज कर सकती है.
मधु दुबे की आखिरी सहारा थी आकांक्षा
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा कि उनकी बेटी उनका सहारा थी. इतनी मेहनत के बाद उसने यह मुकाम हासिल किया था. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती है, उसकी हत्या की गई है.