Monday, September 30, 2024

Train Cancelled: यात्रियों का मुश्किल होगा सफर, 14 जून तक कैंसिल हुई 14 ट्रेनें

पटना। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। रेलवे ने लखनऊ जंक्शन -मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के बीच लाइन के कमिशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक काम की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है,उनमें श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 9 जून 2024 को चलने वाली 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर की गाड़ी निरस्त रहेगी। इसके साथ ही गोमती नगर से 11 जून 2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 9 से 14 जून 2024 कैंसिल रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

मेरठ सिटी से चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन,आगरा फोर्ट से चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन,लखनऊ से चलने वाली 12179 लखनऊजंक्शन-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस,बेलगावि से चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर, गोमती नगर से चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि,छपरा से 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल,आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा,छपरा से 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल,आनन्द विहार टर्मिनल से 05306 छपरा आनन्द विहार टर्मिनल जैसी ट्रेनें को निरस्त कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें 9 से 12 जून तक ये सारी ट्रेनें रेल विभाग द्वारा निरस्त कर दी गई है।

प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम

8 से 14 जून तक लखनऊ से चलने वाली झांसी और मेरठ इंटसिटी सहित 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसी दौरान लखनऊ जंक्शन मानकनगर और ऐशबाग-माकनगर रूट पर नई ट्रेन लाइन की कमिशनिंग के तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। साथ ही इस दौरान नई ट्रेन लाइन पर रेल सुरक्षा आयुक्त जांच का काम भी करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेगा ब्लाक लिया जा रहा है।
आगरा फोर्ट एक्सप्रेस,बेलगावि से चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर, गोमती नगर से चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि,छपरा से 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल,आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा,छपरा से 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल,आनन्द विहार टर्मिनल से 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा जैसी ट्रेनें को निरस्त कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें 9 से 12 जून तक ये सारी ट्रेनें रेल विभाग द्वारा निरस्त कर दी गई है।

Latest news
Related news