लखनऊ: पीसीएस 2022 की परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. सीएम ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई! इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है.’
यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. 7 अप्रैल को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इस साल लड़कियों ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में अपना परचम लहराया. शीर्ष चार स्थानों पर लड़कियां अपनी जगह बनाई हैं. पहली स्थान पर लखनऊ की प्रतिक्षा पांडे ने अपना जगह बनाया है. वहीं दूसरे स्थान पर प्रतीक्षा पांडे, तीसरे पर नम्रता सिंह आईं हैं. इसके साथ ही पांचवे स्थान पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव ने अपना स्थान बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा से एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी समेत अन्य पदों पर बने हुए हैं.