Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • कारोबारी को अगवा कराकर अतीक ने जेल में की थी मारपीट, कोर्ट ने कसा शिकंजा

कारोबारी को अगवा कराकर अतीक ने जेल में की थी मारपीट, कोर्ट ने कसा शिकंजा

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद उम्रकैद की सजा काट रहा है. इसी के साथ एक और मामले में अतीक अहमद पर आरोप तय हुए हैं. इसके साथ ही अतीक के बेटे पर भी आरोप तय हुआ है. लखनऊ की […]

Advertisement
  • April 7, 2023 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद उम्रकैद की सजा काट रहा है. इसी के साथ एक और मामले में अतीक अहमद पर आरोप तय हुए हैं. इसके साथ ही अतीक के बेटे पर भी आरोप तय हुआ है. लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने अतीक और उसके बेटे पर इस मामले में शिकंजा कसा है.

साल 2018 में मोहित जायसवाल नाम के एक कारोबारी को अगवा कर के देवरिया जेल लाया गया था. वहां कारोबारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में लखनऊ सीबीआई कोर्ट ने अतीक और उसके बेटे पर आरोप तय किया है. इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतीक की पेशी हुई, जबकि अतीक के बेटे को सीबीआई कोर्ट लाया गया.

29 दिंसबर साल 2018 को कारोबारी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था कि जेल में बंद अतीक ने अपने गुर्गों के जरिए उसका अपहरण कराया फिर उसके बाद उसे तमंचे के बल पर अपहरण करके देवरिया जेल में ले आए. इसके बाद जेल में ही कारोबारी मोहित जायसवाल की अतीक और उसके बेटे उमर ने बड़ी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उन्होंने कारोबारी की कंपनी भी अपने नाम पर करा ली.


Advertisement