Thursday, September 19, 2024

यूपी में इस बार होली पर भी रहेगा ड्राईडे, देखिए पूरे साल की लिस्ट

लखनऊ: पूरे देश में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को ड्राई डे रहता है. यानी इस दिन देश में शराब की खरीद- बिक्री नहीं की जाती है. उत्तर प्रदेश में भी 26 जनवरी को ड्राई डे रहा. उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी से अगले एक महीने के भीतर 6 दिनों तक शराब की दुकानों पर ताला जड़ा रहेगा. यानी इन दिनों शराब दुकानों पर शराब नहीं बेची जाएगी.

उत्तर प्रदेश में पहले 26 जनवरी के दिन दुकानों पर शराब नहीं बेचा जाता था, लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसी जाती थी. इस बार उत्तर प्रदेश के बार और रेस्तरां में भी शराब नहीं मिलेगी. इस साल राज्य भर के बार और रेस्तरां को भी गणतंत्र दिवस के दिन शराब नहीं परोसने की हिदायत दी गई है. साथ ही राज्य में महाशिवरात्रि, स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी दुकानों पर शराब बेचने की मनाही है. विशेषकर होली के दिन भी आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए सारे ठेकों को बंद रखा जाएगा.

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश में हर साल राज्य आबकारी विभाग के द्वारा ड्राई डे कैलेंडर जारी किया जाता है. इस बार भी ये कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 5 फरवरी (गुरु रविदास जयंती), 15 फरवरी (स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती), 18 फरवरी (महाशिवरात्रि), 8 मार्च (होली) और 30 मार्च (राम नवमी) पर राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया है. इन तारीखों को राज्य के सारे शराब के ठेके बंद रहेंगे.

साल 2023 में ड्राई डेज की पूरी लिस्ट


Dry Days February 2023
19 February: छत्रपति शिवाजी जयंती, महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)
27 February: गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti)

Dry Days in March 2023
8 March: स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
11 March: महा शिवरात्रि (Maha Shivratri)
29 March: होली (Holi)

Dry Days in April 2023
2 April: गुड फ्राइडे (Good Friday)
21 April: राम नवमी (Ram Navami)
25 April:महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)

Dry Days in May 2023
12 May: ईद उल फितर (Eid Ul Fitr)

Dry Days in August 2023
10 August: मुहर्रम (Muharram)
15 August: स्वतंत्रता दिवस Independence Day
30 August: जन्माष्टमी (Janmashtami)

Dry Days in September 2023
10 September: गणेश चर्तुथी (Ganesh Chaturthi)

Dry Days in October 2023
2 October: गांधी जयंती (Gandhi Jayanti)
15 October: दशहरा (Dussehra)
18 October: ईद (Eid-e-Milad)
20 October: महर्षि वाल्मीकि जयंती

Dry Days in November 2023
4 November: दीपावली (Diwali)
14 November: कार्तिक एकादशी (Kartik Ekadashi)
19 November: गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti)

Dry Days in December 2023
25 December:क्रिसमस (Christmas)

Latest news
Related news