लखनऊ: देश भर में 2 जून से टोल की दरें बढ़ाई गई है। इसका असर रोडवेज बसों के किराए पर भी पड़ा है। प्रदेश भर में 1 से 3 रुपए तक किराए बढ़ा दिए गए हैं। इस वजह से आम पब्लिक के जेब पर असर पड़ेगा। तो ऐसे में चलिए जानते हैं नई दरें क्या होने वाले हैं।
रोडवेज बसों के किराए में हुई वृद्धि
बता दें कि पिछले दिन ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स में वृद्धि करने की घोषणा की। इसके बाद अब प्रदेश के रोडवेज बसों के किराए में एक से तीन रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। इस मामले को लेकर रोडवेज के पिआरओ अजीत सिंह ने बताया कि नई रेट बीती रात 12 बजे से लागू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नई रेट को इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में दर्ज कर दी गई है, ऐसे में किसी भी पैसेंजर और कंडक्टर के बीच बहस बाजी नहीं होगी।
इन रूटों के किराए में कोई बदलाव नहीं
राजधानी लखनऊ से कई रूटों से चलने वाली बसों की किराए में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रूटों में आलमबाग से प्रयागराज का किराया पहले जैसा 305 रुपए ही हैं, इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस तरह चारबाग से कानपुर का किराया 141 रुपए, कैसरबाग से रुपैडीहा का किराया 270 रुपए, कैसरबाग से सीतापुर का किराया ₹130 और आलमबाग से आजमगढ़ का किराया 452 रुपए पहले जैसा ही है।
देखें नए रेट – पहले – अब
आलमबाग से गोरखपुर- 124 – 125
आलमबाग से अयोध्या – 227 – 228
आलमबाग से बनारस – 467 – 470
आलमबाग से देहरादून – 899 – 902
कैसरबाग से हरिद्वार – 783 – 786
कैसरबाग से बरेली – 359 – 360