Thursday, November 21, 2024

UP Heat Wave: यूपी में आग लगने की घटना पर सीएम योगी ने जारी किए निर्देश, तत्काल लिया जाएगा एक्शन

लखनऊ। यूपी (UP Heat Wave) में जहां एक तरफ प्रचंड गर्मी का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग जगह पर आगजनी की खबरें भी सुनने में आ रही हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और अग्निशमन विभाग को विशेष दिशा निर्देश जारी किए। दरअसल, भीषण गर्मी के चलते अलग-अलग जगहों पर कहीं ट्रांसफार्मर जलने, तो कहीं फसलों में आग लगने की और कहीं-कहीं बिजली से आग लगने की खबरें आ रही हैं, इसे देखते हुए सीएम योगी ने तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को दिए निर्देश में कहा है कि सभी जनपदों में अग्निशमन केन्द्र 24×7 सक्रिय रहें, जिससे आग लगने की किसी भी दुर्घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति में संबंधित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटें।

प्रभावित लोगों को तत्काल निर्धारित मुआवजा राशि मिलेगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अगर आग लगने की कोई दुर्घटना हो तो प्रभावित लोगों को तत्काल राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी (UP Heat Wave) जाएं। जनहानि, पशु हानि अथवा फसल को हुए नुकसान की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल निर्धारित मुआवजा राशि प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मौजूदा स्थिति का तत्काल आंकलन करते हुए राहत मुहैया करने की बात भी कही।

गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

गौरतलब है कि उत्तर भारत में गर्मी अपने प्रचंड रूप में है। नौतपा की वजह से रोजाना गर्मी अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। यही नहीं कई जगहों पर तो पारा 50 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में यूपी के लगभग एक दर्जन जिले 45 डिग्री की गर्मी से झुलस रहे हैं। साथ ही गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। इस कारण पूरे उत्तर भारत में हाहाकार मचा हुआ है।

Latest news
Related news