Friday, November 22, 2024

Loksabha Election: सातवें व अंतिम फेज के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मिलेगी मेडिकल किट

लखनऊ: देश भर में लोकसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। देश भर में इस साल आमचुनाव सात चरणों में कराया गया है। कल यानी 1 जून को अंतिम व सातवें चरण का मतदान होना है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, वाराणसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। कल होने वाली वोटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुखिया आदित्यानाथ योगी की किस्मत का फैसला प्रदेश की जनता करने वाली है।

इन सीटों पर कल (1 जून) को मतदान

कल होने वाले चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि आमचुनाव के सातवें फेज की 13 सीटों और दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी। सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी प्रकार की तैयारियां हो चुकी है। निष्पक्ष व भयहीन चुनाव को लेकर प्रशासन अधिक अलर्ट है।

समय से पोलिंग पार्टियां पहुंचे बूथ पर

बता दें कि कल हो रहे चुनाव के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए आदेश दिए गए हैं। साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातवें फेज में महराजगंज, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सलेमपुर, बांसगांव (अजा), घोसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा क्षेत्रों में जनता अपने मत का प्रयोग करेंगी। इन दिनों भीषण गर्मी व लू की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए मतदान कर्मिकों को हीट वेव से बचने के लिए मेडिकल किट दिया जा रहा है।

Latest news
Related news