लखनऊ। अक्सर जब भी हम परिवार के साथ बाहर खाने जाने का प्लान बनाते हैं तो किसी ऐसे होटल के बारे में सोचते हैं जहां स्वच्छ और स्वादिष्ट खाना मिलता हो। ऐसे में हमें लगता है कि किसी बड़े होटल में जाना बेहतर होगा, लेकिन क्या हो अगर उस बड़े होटल में जाने पर आपको एक्सपायरी फूड सर्व किया जाए। दरअसल, राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के “हायत” होटल के बारे में तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि यहां ग्राहकों को एक्सपायरी फूड सर्व किया जा रहा है।
जांच में 16 प्रोडक्ट मिले एक्सपायर
दरअसल, इस बात का खुलासा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की छापेमारी मे हुआ है। बता दें कि लखनऊ (Lucknow News) के पांच “हायत” होटल में आज यानी गुरुवार को FSDA की टीम ने छापेमारी की। यहां छापेमारी के दौरान टीम ने खाने के कई चीज़ों का सैंपल लिया और उसकी जांच की। छापेमारी के दौरान होटल के 16 प्रोडक्ट एक्सपायर मिले हैं। एफएसडी की टीम को होटल में परोसे जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ ही कई अन्य विसंगतियां देखने को मिलीं।
खाने के बाद ग्राहक कि तबीयत हुई खराब
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों होटल पहुंचे एक ग्राहक जोगिंदर की होटल “हायत” में खाना खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद जोगिंदर ने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर इस नामी होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाही की गई।